MENU

Tuesday, 7 June 2016

OMG: बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा............



आजकल लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए क्या कुछ नहीं करते, फिर यदि बात शादी को यादगार बनाने की हो तो एक से एक किस्से सुनने को मिल जाएंगे। कोई शादी में बेइंतहा दौलत खर्च करके सुर्खियां बटोरना चाहता है तो कोई अंतरिक्ष में शादी रचाकर उन लम्हों को यादगार बनाए रखना चाहता है। गरियाबंद जिले में सम्पन्न हुई ऐसी ही एक शादी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बैलगाड़ी में बारात की ये खबर गरियाबंद जिले के युवाओं में सिर चढ़कर बोल रही है। फेसबुक हो या व्हाट्सऐप सभी पर डिगेश्वर की बैलगाड़ी बारात की चर्चा है।
बैलगाड़ी से बारात लाना सुनने में थोड़ा आश्चर्य जरूर लगेगा, क्योंकि आज के भौतिकवादी युग में ऐसा करने का मतलब समाज और रिश्तेदारों से हटकर एक अलग लीक पर चलने के समान है। मगर गरियाबंद जिले के परसदा जोशी गांव के डिगेश्वर ने बैलागाड़ी में बारात निकालकर अपनी शादी को सुर्खियों में ला दिया।भीढ़े : इस तरह कीलडकियों सेयौ संबं बनाना चाहते हैं लडके
दूल्हे भी बैलगाड़ी में सवार हुआ और फिर 10 किलोमीटर दूर अपनी दुल्हन को लेने बारातियों के साथ भोथीडीह पहुंचे। राजनीतिक विज्ञान विषय से एमए पास डिगेश्वर ने बताया कि ऐसा करने से एक ओर जहां उनके पैसों की बचत हुई वहीं युवाओं को भी फिजूलखर्ची से बचने की प्रेरणा मिलेगी। डिगेश्वर की पत्नी दामिनी भी पति के इस फैसले में उनके साथ खड़ी नजर आईं।
डिगेश्वर के माता-पिता को इस बात पर गर्व है कि उन्होंने अपने बेटे की बैलगाड़ी में बारात निकालर अपनी पुरानी संस्कृति और परम्परा को जीवित करने की कोशिश की है। परिवार और समाज के लोगों ने भी उनके इस फैसले में जमकर साथ दिया। भले ही आज के युवा बैलगाड़ी में अपनी बारात ले जाने को तैयार न हो पाएं मगर डिगेश्वर ने ऐसा करके युवाओं को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है।

No comments: