MENU

Wednesday, 13 July 2016

पापा ने दिया ऑफर: बेटी से शादी करने वाले को मिलेंगे 18 करोड़ डॉलर.........


 ये खबर आपको दुल्हन के साथ-साथ अरबपति भी बना सकता है। दरअसल एक अरबपति ने अपनी बेटी से शादी करने वाले को 18 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है। ये ऑफर चीन के अरबपति कारोबारी पिता सेसिल चाओ जे सुंग ने दिया है। सेसिल ने अपनी समलैंगिक बेटी से विवाह करने वाले शख्स को 18 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है।

आपको बता दें कि सेसिल चाओ की बेटी का नाम गीगी लेस्बियन है। वो पिछले 9 सालों से अपने लेस्बियन साथी के साथ रहती है। ऐसे में कोई भी युवक उससे शादी करने को तैयार नहीं है। इसलिए अरबपति पिता ने ये ऑफर दिया है।
सेसिल की ये दूसरी कोशिश है और दूसरी बार उन्होंने ऑफर की रकम दोगुनी कर दी है। इससे पहले उन्होंने साल 2012 में गीगी को शादी करने को राजी कराने वाले के लिए 400 करोड़ रूपए का ऑफर रखा गया था। इस ऑफर के लिए 20000 युवको ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। सेसिल ने अपने इस ऑफर को सोशल मीडिया पर भी खूब प्रचारित किया है। ऐसे में युवक इस ऑफर को जानकर उनसे संपर्क कर रहे हैं।

No comments: