ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक ऐसा मामला सामने आया है
जिसके बारे में सुनकर आप एक बार विश्वास ही नहीं कर सकेंगे।
इस मामले में एक इंसान अपने चेहरे के दो हिस्से होने के बावजूद
इलाज के लिए खुद अस्पताल पहुंचा। इससे भी चौंकाने वाली
बात ये है कि यह शख्स न सिर्फ जिंदा है बल्कि अब उनकी सेहत में
भी तेजी से सुधार हो रहा है।
मामले केे अनुसार 6 मई को बल्लाराट में 68 साल के बजुर्ग
सिंगलटन लकड़ी काट रहे थे। एक बड़े पेड़ को काटने के लिए
उन्होंने आरा मशीन लगाई और यहीं पर उनसे गलती हो गई।
सिंगलटन का ध्यान आरा मशीन की आेर बिल्कुल नहीं था। इसी
दौरान मशीन उनके चेहरे को दो भागाें में काटते हुए निकल गई।
इस घटना के बावजूद सिंगलटन ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने दो
भागाें में बंट चुके अपने चेहरे को बांधा और खुद को बचाने के लिए
अस्पताल की राह पकड़ी। वे खुद अपनी कार को चलाकर
अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नजदीकी
अस्पताल से राॅयल मेलबर्न अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया।
अपनेे साथ हुए इस वाकये के बारे में सिंगलटन ने एक टीवी चैनल
को दिए इंटरव्यू में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, मैंने महसूस
किया और सुना कि ब्लेड मेरे नीचे के जबड़े को काटते हुए निकल
गया। चेहरा कटने के बाद मैं अपनी कार तक पहुंचा और उसे
चलाकर अस्पताल ले गया। इंटरव्यू के दौरान सिंगलटन ने कहा
कि उस वक्त मैं एंबुलेंस को भी फोन नहीं कर सकता था क्योंकि
इस घटना के दौरान मेरी जीभ भी कट चुकी थी।
अस्पताल केे रास्ते में सिंगलटन को कुछ और चुनौतियों का
सामना करना पड़ा। उन्हाेंने बताया कि मैं आधे रास्ते में भी
नहीं पहुंचा था कि मेरी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा। उस
वक्त मुझे चक्कर आ रहे थे। हालांकि मैंने हिम्मत नहीं हारी। मैं उस
वक्त तक लगभग मर चुका था। बावजूद इसके मैंने अस्पताल पहुंचकर
अपनी कार को खुद पार्क किया।
by. ... arvind choudhary
No comments:
Post a Comment